नैतिकता को बढ़ावा देने के लिए काम करने वाली जिले की प्रतिष्ठित संस्था ‘भारत भारती’ ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करके सकारात्मक राजनीति को बढ़ावा देने के लिए अमेठी के सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी को "सुल्तानपुर रत्न’’ अलंकरण से सम्मानित करने की घोषणा की है.
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुंदरलाल टंडन ने संवाददाताओं को बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को हर वर्ष आयोजित होने वाले संस्था के 30वें अलंकरण समारोह में अमेठी के सांसद राहुल गांधी को वर्ष 2010 का ‘‘सुल्तानपुर रत्न’’ अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा.
टंडन ने बताया कि राजनीति और समाज में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए संस्था हर वर्ष दिये जाने वाले अलंकरणों के अलावा विशिष्ट योगदान के लिए हर पांचवें साल ‘‘नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पुरस्कार’’ से सम्मानित करती है और अब तक यह पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और चुनाव आयोग के पूर्व आयुक्त एन. गोपालास्वामी को दिया जा चुका है. उन्होंने बताया है कि संस्था महाकवि स्वर्गीय त्रिलोचन शास्त्री को मरणोपरान्त अलंकरण से सम्मानित करेगी.